PBKS vs GT: वॉर्नर को पीछे छोड़ श्रेयस अय्यर अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड!

PBKS vs GT: श्रेयस अय्यर IPL2025 का पाँचवाँ मुकाबला 25 मार्च को गुजरात और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया .इस शानदार मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को उनके की होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो बने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रनों की तूफानी पारी खेल कर टीम का स्कोर 243 के पार पहुंचाया.

श्रेयस ने इस पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जाड़े थे. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक और कीर्तिमान दर्ज कर लिया हैं. उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया हैं.

श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड :

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर कप्तान के रुप में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में 41वीं जीत हासिल की हैं. वहीं इस धमाकेदार जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांचवें कप्तान बन गए. अब उनके पास इस सीजन में 50 जीत का आंकड़ा छूने का शानदार मौका है, जिसके लिए उन्हें 9 और जीत चाहिए. IPL में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 133 मैच महेंद्र सिंह धोनी ने जीता है.

IPL में सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान :

  • महेंद्र सिंह धोनी- 133 मैच
  • रोहित शर्मा- 99 मैच
  • गौतम गंभीर- 71 मैच
  • विराट कोहली- 68 मैच
  • श्रेयस अय्यर- 41 मैच
  • डेविड वार्नर- 40 मैच

ऐसा रहा मैच का हाल :

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रनों का स्कोरबोर्ड खड़ा किया. इस मैच में PBKS की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने तूफानी पारी खेली. प्रियांश ने 23 गेंद में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इसके अलावा, शशांक सिंह ने महज 16 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 44 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. हालांकि, इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और टीम 11 रनों से मैच हार गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *