देशभर के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर के छोटे किसानों को 6000 रूपये सालाना देने का सिलसिला शुरू किया, ये रकम 2000 रूपये की तीन किस्तों में दी जाती है.. किसानों को अब तक 2000 की 17 किस्त मिल चुकी है.
अब खबर ये है कि जल्द ही 18वीं किस्त भी जारी की जाएगी. अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त जारी हो सकती है. अगर आपको इस योजना का लाभ मिल रहा है तो अब आपको आगे इसका लाभ उठाने के लिए ई केवाईसी और जमीन का सत्यापन करवाना होगा. अगर आप जल्द ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी 18वी किस्त अटक सकती है.
ई केवाईसी के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि कर सकते हैं. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन या फिर जनसेवा केंद्र से कर सकते हैं. इसके अलावा आपको अपनी जमीन का भी सत्यापन करवाना होगा.
18वी किस्त जारी होने से पहले अगर आप ये दोनों काम नहीं करते हैं तो पैसा रूक भी सकता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में छोटे किसानों की मदद करने के मकसद से पिएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी.
इसके तहत हर साल तीन किस्तों में कुल 6000 रूपये किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं. अगर आपाके इस योजना का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप 14599 पर कॉल या helpdesk@csc.gov.in ईमेल के माध्यम से समस्या का समाधान करवा सकते हैं.