
केंद्र सरकार की ओर से देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रूपये सालाना दिया जाता है. हाल ही में पीएम मोदी ने इस योजना की 19वीं किस्त को किसानों के खातों में भेजा है.
तमाम ऐसे पात्र किसान हैं जो किसी ना किसी वजह से अभी तक सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं. अब उन किसानों के लिए सरकार की ओर से बड़ी राहत देने का एलान कर दिया गया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. राज्य सरकारों से सहयोग मांगते हुए उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसानों की पहचान की जाए और उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कोई छूट गया है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि में शामिल करवाने में मदद करें, हम आश्वासन देते हैं कि पहले की सभी किस्तों को उनके खाते में भेजा जाएगा.

मंत्री ने कहा कि जिन किसानों के पास थोड़ी खेती है और वो इस योजना के पात्र है तो वो अपने को पीएम किसान पोर्टल पर खुद रजिस्टर्ड कर लें. ऐसे किसानों को बिना किसी देरी के पैसा भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसी भी राज्य के किसानों के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के छोटे किसानों को 6000 रूपये सालाना दिए जा रहे हैं. ये धनराशि 2000-2000 की तीन किस्तों में सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है. अबतक इसकी 19 किस्तें किसानों को जारी की जा चुकी थी.
याद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में छोटे किसानों की मदद करने के मकसद से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी. इसके तहत हर साल तीन किस्तों में कुल 6000 रूपये किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं.
अगर आपाके इस योजना का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप 14599 पर कॉल या ईमेल के माध्यम से समस्या का समाधान करवा सकते हैं.