पीएम किसान योजना : अब घर बैठे अपने मोबाइल से करें KYC, नहीं रूकेगी अगली किस्त, जानें तरीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के छोटे किसानों को हर साल 6000 रूपये की मदद तीन किस्तों में दी जाती है. इस योजना के तहत अब तक 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और जल्द ही 18वीं किस्त भी जारी की जाएगी.

संभवतः अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त जारी हो सकती है. जिन किसानों ने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है उनकी अगली किस्त रोक दी जाएगी. केवाईसी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब फेसियल केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Image credit: social media

इसके तहत आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी केवाईसी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान जीओपी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसका अपयोग करते समय आपको अपनी भाषा का चयन करके लॉगइन करना होगा.

इसके बाद बेनिफिसरी के विकल्प पर जाकर आधार कार्ड संख्या और ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान फॉर्म को भरना होगा. इसके बाद स्कैन फेस के विकल्प पर क्लिक करे अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.

इससे ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. केवाईसी पूरी होने के बाद आपको अगली किस्त मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा आप जनसेवा केंद्र से भी केवाईसी करवा सकते हैं.

Image credit: social media

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में छोटे किसानों की मदद करने के मकसद से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी. इसके तहत हर साल तीन किस्तों में कुल 6000 रूपये किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं.

अगर आपाके इस योजना का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप 14599 पर कॉल या helpdesk@csc.gov.in ईमेल के माध्यम से समस्या का समाधान करवा सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *