जेलेंस्की ने पीएम मोदी के साथ बैठक को बताया ऐतिहासिक, कहा शांति के लिए भारत निभा सकता है बड़ी भूमिका

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन के दौरे पर पहुंच गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी की इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति बहाल करने में भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.

पीएम मोदी बेहद कड़ी सुरक्षा में तकरीबन 10 घंटे की रेल यात्रा करके यूक्रेन पहुंचे हैं. सुरक्षा का हवाला देते हुए उनकी यात्रा का विवरण नहीं दिया गया है. पीएम मोदी के साथ बैठक को जेलेंस्की ने ने बहुत अच्छी बताते हुए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ज्यादा शांति चाहते हैं लेकिन दिक्कत ये है कि पुतिन शांति नहीं चाहते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि भारत अपनी भूमिका निभाएगा, मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ युद्ध नहीं है यह एक व्यक्ति पुतिन का पूरे देश के खिलाफ असली युद्ध है.

जेलेंस्की ने कहा कि पीएम मोदी का प्रभाव बहुत है और वो पुतिन को रोक सकते हैं. आप वास्तव में उन्हें सही जगह पर ला सकते हैं. जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बातचीत और डिप्लोमेसी से ही समाधान का रास्ता निकलता है, हमें बिना समय गंवाए उस दिशा में बढ़ना चाहिए.

पीएम ने कहा कि बच्चों की शहादत देखकर मेरा मन भरा हुआ है, मैं विशेष रूप से शाति को लेकर आपसे चर्चा करना चाहता हूं. मैं ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि शांति के प्रयास को लेकर भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है, अगर इसमें कोई योगदान हो सकता है तो एक मित्र के तौर पर मैं जरूर करना चाहूंगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *