PM SURYA GHAR YOJNA- सब्सिडी को लेकर सरकार ने बदल दिया नियम, 300 यूनिट फ्री बिजली!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में PM SURYA GHAR YOJNA को लांच किया था. इस योजना के तहत ये कहा जा रहा था कि इसमें 300 यूनिट तक फ्री बिजली का प्रावधान है. इसके साथ ही सोलर रुफटॉप लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी.

ये सब्सिडी की रकम 78 हजार रुपये तक होगी. सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत जल्द से जल्द सब्सिडी देने के लिए काम कर रही है. इसके लिए अब आपको महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

सिर्फ 7 दिन में जारी होगी सब्सिडीः

पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वालों को सब्सिडी सिर्फ 7 दिनों के ही भीतर मिवल जाएगी. जबकि अभी इस योजना के तहत सब्सिडी जारी करने में महीनों का समय लग रहा था. हालांकि सरकार सब्सिडी को 7 दिन के ही भीतर जारी करने की योजना पर काम कर रही है और जल्द ही इसे लागू करने की योजना है.

1 करोड़ 30 लाख लोग कर चुके हैं रजिस्ट्रेशनः

फरवरी से लेकर अभी तक इस योजना में 18 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. 1 करोड़ 30 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है. इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं. जिन पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. इससे बिजली बिल में कमी आती है. इसके साथ ही आप ज्यादा बिजली उत्पादित करने के बाद सरकार को बेच भी सकते हैं.

इतनी मिल सकती है सब्सिडीः

Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. इससे सोनर पैनल इंस्टॉल करने का बोझ कम हो जाता है. सरकार 2 किलोवाट पर 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्यादा पर 78 हजार प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है.

सरकार लेगी ये फैसलाः

ईटी की खबर के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सब्सिडी दावों को एक महीने के भीतर निपटाना होता है. भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान को शामिल किया जाएगा, जिससे चेक और बैंक खातों की जांच की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. इस फैसले से सब्सिडी जारी करने के प्रोसेस में तेजी आ जाएगी. इसके अलावा नेशनल पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के पेमेंट के लिए बैक-एंड-इंटिग्रेशन को भी तेज किया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *