मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर महज 3 रन से अपना शतक पूरा करने से चुक गए मगर उनकी इस कुर्बानी ने उनकी टीम को जीत के मकाम तक पहुंचा दिया.
श्रेयस ने जानबूझकर अपना शतक पूरा नहीं किया और सामने वाले बल्लेबाज को खुलकर खेलने की सलाह दी. श्रेयस ने इस अहम मौके पर खुद से ज्यादा टीम को तरजीह दी जोकि बेहद ही सराहनीय है. श्रेयस के इसी कदम ने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा का दिल जीत लिया और प्रीति ने ये खुलकर कह दिया कि कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं.
बुधवार को प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की जीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत. कुछ 97 रन की पारियां शतक से बेहतर होती हैं. श्रेयस को सलाम है जिन्होंने शानदार क्लास, लीडरशिप और आक्रमकता दिखाई.
What an incredible start to this tournament 🔥Some 97’s are better than a hundred. Take a bow 👏@ShreyasIyer15 for showing class, leadership & aggression 👊 Loved how the team played as a unit ! A shout out to Vijaykumar Vyshak, Priyansh Arya, Marco Jansen @arshdeepsinghh &… https://t.co/9KkjNjChde
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 25, 2025
प्रीति ने कहा कि जिस तरह से टीम एक यूनिट के रूप में खेली वो चीज मुझे बेहद पसंद आई. उन्होंने पंजाब की जीत में भूमिका निभाने वाले सभी खिलाड़ियों की भी जमकर सराहना की. प्रीति ने लिखा कि विजयकुमार वैशाख, प्रियांश आर्य, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह को बहुत-बहुत बधाई.
बता दें कि मैच जीतने के बाद शतक ना पूरा करने के सवाल पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि ईमानदारी से पूछो तो मैं बहुत खुश हूं. पहले मैच में 97 रन बनाना सोने पर सुहागे के समान है. इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता. मैच के बाद शशांक ने खुलासा किया था कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें शतक की परवाह किए बिना बड़े शॉट खेलने की हिदायत दी थी.