रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना: साल 2025 का बजट पास होने के बाद सरकार कई सारी नई योजनाओं को शुरु कर रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए एक नई योजना का शुभारम्भ किया है. दरअसल सरकार ने साल 2022 में इस योजना रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना को शुरु किया था. इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. एक बार फिर से इस योजना को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 20 फरवरी को इस योजना का ऐलान कर दिया है. इय योजना का ऐलान होने के बाद से कई छात्राओं के मन में यह सवाल चल रहा है कि इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है. इसी के साथ इस योजना में वह कैसे हिस्सा ले सकते है. तो आइए हम आपको इस खबर मे इस योजना की पूरी जानकारी देते है.
किन-किन छात्राओं को मिलेगा इस योजना का लाभ :
सरकार का इस योजना को शुरु करने का मुख्य मकसद कॉलेज जाने वाले मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. इसी के साथ इस योजना से उन छात्राओं को स्कूटी देने का काम किया जा रहा है जिनके घरों की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा कमजोर हैं. इस योजना में भाग लेने वाली छात्राओं की योग्याता भी सरकार ने निर्धारित की है. इस योजना के लिए छात्राओं का उत्तर प्रदेश का निवास होना जरुरी है
- छात्रा ने कक्षा 12 में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हो.
- छात्रा का ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में भी प्रदर्शन अच्छा होनी चाहिए.
- छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा न हो.
जरुरी दस्तावेज :
- रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना में भाग लेने के लिए छात्रा के पास नीचे दिए सभी दस्तावेज होनी अति आवश्यक हैं.
- छात्रा का आधार कार्ड
- छात्रा का निवास प्रमाण पत्र
- छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्रा का आयु प्रमाण पत्र
- छात्रा की 10TH और 12TH की मार्कशीट
- छात्रा का बैंक अकाउंट
छात्रा कैस कर सकती है इस योजना में आवेदन :
रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए छात्रा को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा फॉर्म भरने के बाद उस वेबसाइट पर अपलोड कर दे. जब आवेदन फॉर्म जमा हो जाए तो उसकी रसीद को सुरक्षित रख लें.सरकार द्वारा पूरे डाटा की जांच करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन छात्राओं का नाम लिस्ट में होगा उनको सरकार के द्वारा फ्री में स्कूटी दी जाएगी.