RBI ने 100 और 200 रूपये के नए नोट को जारी करने का किया ऐलान, अब पुराने नोटों का क्या होगा?

हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार होली के पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रूपये के नोटों को लेकर बड़ी घोषणा की है. आरबीआई की ओर से कहा गया है कि वो जल्द ही 100 और 200 रूपये के नोटों को नए सिरे से जारी करने जा रहा है. हालांकि इन नोटों के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. महात्मा गांधी(नई सीरीज ) के मौजूदा 100 और 200 रूपये के नोटों जैसा ही होगा. RBI के मुताबिक, इन नए नोटों पर नवनियुक्त गर्वनर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर होंगे. केंद्रीय बैंक के अनुसार ये एक सामान्य प्रक्रिया है. जिसके तहत हर नए गर्वनर की नियुक्ति के बाद उसके साइन वाले नोट जारी किए जाते हैं.

आखिर RBI क्यों जारी करता है नए नोटः

गौरतलब है कि आरबीआई की ओर से समय-समय पर मौजूदा गर्वनर के साइन वाले नोटों को जारी करने की प्रक्रिया है. नए RBI गर्नवर की नियुक्त के बाद नोटों को जारी करने एक नियमित प्रक्रिया होती है. जिसका RBI की ओर से पालन किया जाता है. संजय मल्होत्रा ने साल दिसंबर 2024 में RBI के नए गर्वनर के रूप में शक्तिकांत दास की जगह ली है.

बाजार में मौजूद नोटों का क्या होगा?

केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि पहले जारी किए सभी 100 और 200 रूपये के बैंक नोट वैध मुद्रा में ही रहेंगे, उन्हें बदलने का काम नहीं किया जाएगा. सर्कुलेशन में पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. कहने का मतलब ये है कि किसी भी तरह की कोई नोटबंद नहीं की जा रही है.

इसके अलावा RBI की ओर से संजय मल्होत्रा के 50 रूपये के नए बैंक नोट जारी करने का भी ऐलान किया गया है. इस नोट में भी डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. केंद्रीय बैंक की ओर से ये भी पुष्टि की गई है कि पहले से बाजार में मौजूद 50 के नोट लीगल टेंडर और वैध रहेंगे. इन नए नोटों में सिर्फ आरबीआई गर्वनर मल्होत्रा का अपडेटेड हस्ताक्षर होंगे इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-will-return-to-icc/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *