आम लोगों की बैंकिंग वाली समस्या को हल करने के लिए RBI हर तरीके से यही प्रयास कर रही है कि बैंकिंग सेक्टर को जितना ज्यादा हो सके मजबूत किया जाएगा जिसे वह लोगों को होने वाली समस्या को जल्द से जल्द खत्म कर सकें. इसके चलते बीते कुछ समय में RBI ने बैंकिंग सेक्टर में कई सारे बढ़े बदलाव भी किए है. जिसमें कुछ बदलाव फिक्स डिपाजिट यानी की FD को लेकर भी किए गए है. तो अगर आप भी निवेश करने की शुरुआत करने वाले है तो पहले RBI द्वारा बदलने गए नियमों को अच्छे से जान लें.
क्या किए है RBI ने FD के नियमों में बदलाव :
बीते कई सालों से लोग FD में निवेश करते है इसमें लोगों का लगता है की उसका पैसा सुरक्षित रहता है जो कि सही भी है. इसकी के साथ ही FD में निवेश करने से लोगों को कई सारे लाभ भी मिलते है. जिसमें सबसे अच्छा लाभ यह है कि लोगों को काफी बेहतरीन रिटर्न मिल जाता है. लेकिन कई लोगों को दिमाग में यह बाते चलती रहती है कि क्या वह FD में एक से अधिक अकाउंट खोल सकते है. यह फिर एक अकाउंट सही होगा हैं. तो आइए हम आपको आज इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
RBI की तहत एक व्यक्ति FD के लिए कितने अकाउंट खोल सकता है ?
आज कल लोगों अपने पैसे को सुरक्षित रख कर उससे पैसा कमा चाहते है तो ऐसे में वह FD में निवेश करते है जिसमें उनका पैसा तो सुरक्षित तो रहता है साथ ही में उनकी कमाई भी होती रहती हैं. जानकारी के लिए बतां दे कि RBI के नियमों के अनुसार आप अगर 18 वर्ष या फिर उससे ज्यादा की उम्र के है तो आप FD में अपना अकाउंट खुलवा सकते है.
फिर चाहेत आप प्राइवेट बैंक में खुलवाएं या फिर सरकारी बैंक में वह आप पर निर्भर करता हैं. RBI के अनुसार- FD का अकाउंट खुलवाने के लिए किसी भी तरह का कोई भी लिमीट तय नही होती है. लेकिन अगर आप FD में निवेश करने के लिए अकाउंट खुलवाते है तो आपके सभी दस्तावेज हो और वही सही हो. जिसके बाद ही आप FD में निवेश कर सकते हैं.
RBI के तहत FD अकाउंट के लिए पैन कार्ड है अनिवार्य :
FD में निवेश करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है पैन कार्ड अगर आप के पास पैन कार्ड नही है तो आप FD में निवेश करनी कर सकते है लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि इस के लिए भी कई सारे नियम तय किए गए है. अगर आप FD में पैन कार्ड को नही लगाते है तो आपके अकाउंट से हर साल 40 हजार रुपये का इंटरेस्ट मिलता है उसे आपकी राशी से काट लिया जाएगा. इसी कारण FD के लिए पैन कार्ड काफी ज्यादा अनिवार्य हैं.
कितने साल कर सकते है FD स्कीम में निवेश ?
बता दें कि FD अकाउंट खुलवाने की कोई भी लीमिट तय नही की गई है. इसी के साथ ही आप FD में 3 साल से लेकर 10 साल के लिए निवेश कर सकते है. जिसमें आपको 7 से 8.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता हैं.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-ro-ko-man-of-the-tournament/