RCB की KKR पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़, देखकर नहीं रोक पाएंगे आप हंसी

RCB : कल यानी 22 मार्च शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से पराजित कर दिया. IPL 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था. जिसके बाद KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में RCB ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. वहीं ईडेन गार्डेन्स में KKR के खिलाफ RCB की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया पर लगातार मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स RCB की जीत के बाद लगातार फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है. इन मजेदार मीम्स को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

ऐसा रहा कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का हाल :

बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए. इसके अलावा अंग्रिष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रनों की इनिंग खेली, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, क्विंटन डी कॉक और वेंकटेश अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद महज 174 रनों तक पहुंच सकी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *