2015 के बाद 2025 में वानखेड़े में गरजी RCB, तोड़ दिए सारे रिकार्ड, इस बार RCB नए लय में

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20 वां मैच बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. ये मैच बेहद रोमांच से भरा रहा. वानखेड़े स्टेडियम में पहले विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार का शो देखने को मिला, इसके बाद मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की पारी ने तो बैंगलोर के फैंस को एक समय भौचक्का कर दिया था, लेकिन अंत में बैंगलोर की टीम ने इस रोमांच से भरे मैच को 12 रनों से जीत लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पारीः

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहद शानदार तरीके से पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का स्कोर खड़ा किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पावरप्ले के दौरान एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रनों की अहम पारी खेली. इसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे, इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 200 की शानदार स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस की पारीः

मुंबई इंडियंस ने पहले पावर प्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए. इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच मुंबई ने 2 विकेट खोकर 103 रन हासिल किए. आखिरी पावरप्ले में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 52 रन बनाए. मुंबई इंडियंस पूरे मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए .

मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने 193.10 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 56 रन बनाए. जिसमें 4 चौके शामिल थे. इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या का रौद्र रूप देखने को मिला, हार्दिक ने महज 15 गेंदों में 42 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से यश दयाल, जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट हासिल किए, लेकिन वो इस दौरान महंगे साबित हुए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *