रिलायंस JIO जिसने टेलीकॉम की दुनिया में अलग ही रुतबा बनाया है. 49 करोड़ ग्राहकों के साथ देशभर में सबसे बड़ा यूजर बेस रखता है. ऐसे में जिया अपने ग्राहकों की जरुरतों और सुविधाओं को समझतेहुए अपने प्रीपेड प्लांस में निरंतर बदलाव कर रहा है.
जियो के प्रीपेड प्लांस में ऑफर्सः
हाल ही में जियो ने अपने प्रीपेड प्लांस की सूची में एक नया प्लान जोड़ा है जिससे ग्राहकों की एक महीने वाले प्लान की चिंता दूर हो गई है. ये प्लान विशेष रुप से उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जिन्हें हाईस्पीड की इंटरनेट सेवाओं के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन चाहिए.
जियो ने अपने कुछ प्लान में यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी + हॉटस्टार की मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान की है. ये सुविधाएं यूजर्स को अलग से इन सेवाओं के लिए पैसे खर्च कराने से बचाती हैं और एक अच्छी डील प्रदान करती है.
जियो का सस्ता प्लानः
जियो का एक खास प्लान जो 175 रुपये में उपलब्ध है. उसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10 GB डाटा मिलता है. ये प्लान विशेष रुप से उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है जिन्हें कम लागत में अधिक डाटा की आवश्यकता होती है. इस प्लान में कोई कॉलिंग या SMS सुविधा शामिल नहीं है.
जियो का अन्य प्लान जोकि 449 रुपये का है. उसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वाइस काल्स, रोजाना 100 SMS फ्री और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 0TT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.