REALME ने उड़ाई अन्य कंपनियों की नींद, ले आया 24 GB+ 512 GB वाला स्मार्टफोन

REALME P2 PRO 5G भारत में कुछ ही क्षण में लांच होने वाला है. हालांकि फोन का डिजाइन पहले ही सामने आ चुका है और अब कंपनी की ओर से P2 PRO के कलर आप्शन और कीमत का भी खुलासा कर दिया है.

गौरतलब है कि फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है जिसमें फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है. इसके साथ ही कीमत का भी हिंट दे दिया गया है. इस फोन को REALME P1 PRO 5G के अपग्रेड के तौर पर देखा जा रहा है.

कलर आप्शनः

रियलमी P2 PRO 5G को दो कलर आप्शन में लांच किया गया है. इसमें ईगल ग्रे और पैरट ग्रीन में लांच किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर जारी फोन की माइक्रोसाइट से पता चला है कि इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम होगी.

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्सः

माइक्रोसाइटके अनुसार, REALME P2 PRO 5G स्नैपड्रैगन 7S ZEN2 प्रोसेसर से लैस होगा. जिसे 12 GB रैम और 512 GB तक UFS 3.1 आॉनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. कंपनी का इस बारे में दावा है कि ये भारतीय बाजार में 25 हजार रुपये से कम कीमत वाला एकमात्र 12GB+512 GB स्मार्ट फोन होगा. इसके साथ ही फोन 12 GB तक एक्सपेंश भी हो जाएगा.

माइक्रोसाफ्ट के अनुसार REALME P2 PRO 5G में 4500 MM VC कूलिंग सिस्टम होगा. इसके साथ ही ये सबसे तेज गेंमिंग एक्सपीरियंस वाला फोन बताया जा रहा है. इसकी कव्ड डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और AI गेमिंग आई प्रोटेक्शन सपोर्ट मिलेगा.

चार्जिंग और बैटरीः

फोन में कई सेगमेंट FIRST फीचर्स मिलते हैं, सेगमेंट का पहला फोन है जो 80 W फास्ट चार्जिंग और 5200 MAH बैटरी के साथ आता है. इसमें सेगमेंट का सबसे सेत स्नैपड्रैगन 7S ZEN 2 प्रोसेसर मिलेगा.

इसमें सेगमेंट का सबसे ब्राइटेस्ट आई-फ्रेंडली डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा, इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा VC कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा.बैटरी के बारे में साइट में बताया गया है कि 5 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटे गेमिंग या 12 घंटे म्यूजिक या 3.5 घंटे मूवी देखी जा सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *