रिलायंस JIO अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए जाना जाता है. ऐसे में जियो की ओर से सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये का आया है जो यूजर्स को खूब लुभा रहा है.
जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और इंटरनेट जैसी सर्विस मिलती हैं.
रिलायंस जिओ का 75 रुपये का प्लानः
JIO PHONE का 75 रुपये का प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोजाना आपको 0.1 MB डाटा मिलेग. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री SMS मिलते हैं. इस प्लान की खासियत है कि ये रिचार्ज सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है.
JIO के 91 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
इसमें रोजाना 0.1 MB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 200 MB का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में 3 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री SMS मिलते हैं. ज्यादातरक ग्राहकों को वैलिडिटी से ज्यादा इंटरनेट की जरुरत होती है. उन्हें कम रेट में सिर्फ डेटा चाहिए होता है.
ऐसी जरुरत कॉलेज और प्रोफेशनल छात्रों को अधिक होती है. तो उन्हें इस प्लान के साथ डेटा प्लान का अलग से रिचार्ज कराना होगा. ये प्लान उन लोगों के लिए हैं जिनका बजट कम है. अगर वो कम पैसों में वैलिडिटी चाहतें है इसके साथ ही मुफ्त में कॉल करने का फायदा भी उठाना चाहते हैं.