Reliance की 47वीं वार्षिक बैठक में बोनस शेयर, 100 GB स्टोरेज, फोन कॉल AI सहित हुए कई बड़े एलान

Reliance इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक आज शुरू हुई. इस बैठक में Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बोनस शेयर सहित कई बड़े एलान कर डाले. इस बैठक का लोगों को काफी समय से इंतेजार था. आज हुए इन एलानों से रिलायंस के शेयरधारक गदगद हैं. मुकेश अंबानी ने कंपनी के रोडमैप को लेकर भी विस्तृत चर्चा की और बताया कि अगले 20-50 सालों में कंपनी कहां पर खड़ी होगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का निदेशक मंडल 5 सितंबर को 1ः1 के बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. कंपनी ने आखिरी बाद बोनस शेयर सितंबर 2017 में जारी किए थे. अब एक फिर बोनस शेयर जारी करने का एलान किया गया है.

जियो एआई क्लाउड के वेलकम ऑफर का एलान करते हुए अंबानी ने कहा कि जियो यूजर्स को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा.
जियो ब्रेन की ओर से जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन की थीम पर इसे लॉन्च करेगी. इसे जियो ब्रेन कहा जाएगा.

रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है. जियो नेटवर्क पर अकेले दुनिया का 8 फीसदी डेटा ट्रैफिक चलता है. कंपनी के ग्राहक और डेटा का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. रिलायंस जियो का लक्ष्य 10 करोड़ घरेलू ब्रॉडबैंड ग्राहक बनाना है. इसके लिए हर महीने 3 करोड़ ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फोन कॉल एआई लॉन्च किया है. इसे फोन कॉल के दौरान बातचीत के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिजाइन किया गया है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि मैं Jio AI-क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। आज, मैं घोषणा कर रहा हूं कि Jio उपयोगकर्ताओं को अपने सभी फोटो, वीडियो, दस्तावेज़, डेटा और अन्य सभी डिजिटल सामग्री को सुरक्षित रूप से स्टोर करने और एक्सेस करने के लिए 100 GB तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा और हमारे पास अधिक स्टोरेज की आवश्यकता वाले लोगों के लिए बाजार में सबसे किफायती कीमतें भी होंगी। हम इस साल दिवाली से Jio AI-क्लाउड वेलकम ऑफर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *