Jio यूजर्स ध्यान दें, कंपनी ने जारी की चेतावनी, कहा इस नंबर की कॉल ना करें रिसीव वरना…

मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. साइबर अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए मोबाइल नेटवर्क कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है.

कंपनी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर आपको +92 नंबर कोड से कॉल आ रही है तो उसे रिसीव ना करें और मैसेज का भी कोई रिप्लाई ना करें अन्यथा आपके साथ फ्रॉड होने की प्रबल संभावना है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की तरफ से कहा गया है कि अगर आपको +92 कोड से कोई कॉल या मैसेज आए तो होशियार हो जाएं और इसे पिक ना करें.

इसके अलावा आप इसकी सूचना 1930 पर या साइबर क्राइम की वेबसाइट पर दें. जियो ने कहा कि विदेशों में बैठे साइबर ठग काफी सक्रिय हैं और पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी, नारकोटिक्स अफसर, बैंक कर्मी या किसी अन्य विभाग के बड़े अफसर बनकर फोन करते हैं और लोगों को वर्चुअल गिरफ्तारी कर डरा धमाकाकर पैसे ऐंठ लेते हैं.

बता दें कि ऐसे एक दो नहीं बल्कि हजारों मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों को डरा धमकाकर पैसे ऐंठ लिए जाते हैं. ऐसे लोगों को ठगी का पता तब चलता है जब वो इसके शिकार हो चुके होते हैं. ऐसे मामलों में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है और अगर आपके पास ऐसी फ्रॉड कॉलें आ रही हैं तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *