रिकी पोंटिंग(Ricky Ponting) ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का ‘ट्रंप कार्ड’, बता दिया भारत का अगला कप्तान?

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting): भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्राफी में आगाज जीत के साथ किया. टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की और मंसूबों को अन्य टीमों को अपने पहले ही मैच में दिखा दिया. इस मुकाबले में टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा जड़ा. गिल ने इस मैच में 101 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

शुभमन गिल को लेकर बोले रिकी पोंटिंगः

वहीं अब इस पारी को लेकर टीम आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने गिल के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वो आने वाला समय का भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है. बकौल पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि गिल अभी एक दिवसीय फार्मेट में बल्लेबाजी में नंबर वन की पोजीशन पर हैं. इसके वो हकदार भी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये अच्छी बात है कि शुभमन गिल का बल्ला पहले ही मुकाबले से चल रहा है. गिल अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अच्छा प्रर्दशन काफी लंबे समय से कलर रहे हैं, उन्होंने महत्वपूर्ण मैचों में खुद को साबित भी किया है.

गिल को बताया भविष्य का इंडिया का कप्तान:

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आगे भविष्यवाणी करते हुए कहते हैं कि गिल लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए काफी अच्छा करेंगे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी करने का तरीका इस फॉर्मेट के लिए काफी शानदार है. इसके अलावा पोटिंग कहते हैं कि वो कभी भी गेंद पर बड़ा हिट मारने का प्रयास नहीं करता. वो अपने स्वाभाविक तरीके से ही खेलने की कोशिश करता है और रन बटोरने की कोशिश में लगा रहता है.

बकौल रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) आगे आने वाले समय में वे भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. हालांकि अभी वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में उनके पास कप्तानी का अनुभव भी हैं. आने वाले समय में जब रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो कप्तानी की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे रहेंगे.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-rohit-sharma-retirement-intensified/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *