भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अब आईपीएल सीजन के बाद टीम मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ था। अगर वह टीम का हिस्सा बनते भी हैं तो क्या कप्तान रहेंगे? इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, टेस्ट में इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उससे पहले घर में ही न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भी टेस्ट सीरीज में हार मिली थी। ऐसे में रोहित शर्मा के टेस्ट टीम का कप्तान बने रहने के साथ साथ टीम का हिस्सा बनने पर भी शंका जताई जा रही थी।
हालांकि बीसीसीआई से सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित ना सिर्फ़ टेस्ट टीम का अभी हिस्सा बने रहेंगे। बल्कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान भी संभलना जारी रखेंगे। एक बार फिर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान कहा था कि अभी रन नहीं आ रहे हैं लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा। पर ये फ़ैसला कोई रिटायरमेंट का नहीं है। बाहर बैठे लोग तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब आएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने की संभावना जताई जाने लगी थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने यह साफ़ कर दिया था कि फ़िलहाल वह रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं और खेलना जारी रखेंगे।