Rohit Sharma : हिट मैन ने LSG के खिलाफ खेली थी IPL में तूफानी अर्धशतक पारी !

Rohit Sharma : IPL 2025 का आज 16वां मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी की नजरे भारतीय ODI टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर होगी. जो पिछले 3 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन रोहित से आज एक शानदार पारी खेलने की उम्मीद हैं. क्योंकि रोहित का आखिरी IPL अर्धशतक LSG के खिलाफ ही आया था. रोहित ने उस मुकाबले में तूफानी पारी खेली थी.

IPL2024 में हिट मैन ने LSG के खिलाफ खेले गएअ अंतिम मुकाबले में 38 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 68 रनों की पारी खेली थी. 17 मई को खेली इस ताबड़तोड़ पारी में रोहित ने 3 गगन चुमंबी छक्के और 10 चौके जड़े थे. हालांकि रोहित की इस शानदार पारी के बावजूद मुंबई की टीम 18 रनों से मुकाबला हार गई थी.

IPL 2025 में Rohit Sharma का रिकॉर्ड :

रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन (2025) बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह 8 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों मुकाबले मुंबई इंडियंस हार गई थी. तीसरे मैच में एमआई ने केकेआर को हराया लेकिन इस मैच में भी रोहित शर्मा 12 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 खिताब जिता चुके रोहित शर्मा ने अभी तक 260 मैचों में 6649 रन बनाए हैं. उनका लीग में सर्वाधिक स्कोर 109 रन का है. उन्होंने कुल 2 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं.

LSG के खिलाफ MI का रिकॉर्ड खराब :

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस में एलएसजी का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं जिनमें से सिर्फ 1 बार ही मुंबई जीत दर्ज कर पाई है. लखनऊ ने 5 बार मुंबई इंडियंस को हराया है. आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस 3 में से 1 जीत के बाद अंक तालिका में छठे नंबर पर है. लखनऊ ने भी 3 में 1 मैच ही जीता है, नेट रन रेट के हिसाब से वह मुंबई से नीचे 7वें नंबर पर है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *