रोहित शर्माः IPL 2025 का अगाज 22 मार्च को हो गया था. जिसके बाद से सभी टीमें अपना मैच जीतने के लिए तैयारी में लगी हुई है. इसी बीच आज यानी की 29 मार्च को टीम मुंबई इंडियंस IPL का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ कर रही है. मुंबई का ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में टीम मुंबई इंडियंस कि कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे. इसका कारण यह था कि उस समय हार्दिक पांड्या पर बैन लगा हुआ था. इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा को करते हुए देख कर मुंबई इंडियंस के फैंस हैरान दिखाई दिए.
मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे है रोहित शर्मा :
आज यानी का 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबला हो रहा है. इस मैच के दौरान एक ऐसा द्रश्य देखने को मिला है जिसके बाद से मुंबई इंडियंस के सभी फैंस काफी ज्यादा हैरान है. आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
इस बीच टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दिए जिसके बाद से सभी फैंस हैरान है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि मैच के दौरान रोहित शर्मा एक फील्डर को सेट कर रहे थे जिसके बाद से फैंस को लगा कि हार्दिक पांड्या के न होने पर रोहित शर्मा को टीम की कमान दे दी गई है.
हार्दिक पंड्या की मदद करते दिखे रोहित शर्मा :
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा काफी लंबे समय से कप्तानी कर रहे थे. इसी के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को काफी ज्यादा फायदा भी हुआ है. लेकिन साल 2024 के IPL में से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद से भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. जिसके चलते पिछले सीजन रोहित शर्मा टीम के सीनियर प्लेयर होने के नाते नए कप्तान हार्दिक पांड्या की फील्ड सेट करने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे थे.
READ ALSO : https://akhbaartimes.in/wp-admin/post.php?post=6085&action=edit