रोहित शर्मा का रिटायरमेंट हुआ तय, फ़िटनेस के लिए रोहित ने लिया ये फ़ैसला

रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दो आईसीसी टाइटल अपने नाम कर लिए हैं। पहले वर्ल्ड टी-20 और अब चैंपियंस ट्रॉफी पर क़ब्ज़ जमकर भारत ने इतिहास रच दिया है। रोहित के नेतृत्व में टीम आईसीसी टूर्नामेंट में ज़बरदस्त नज़र आ रही है। टीम इंडिया को हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल नज़र आ रहा है। हालांकि टीम के अच्छे प्रदर्शन के बीच रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें भी आने लगी थीं। अब रोहित के रिटायरमेंट को लेकर पूरा प्लान सामने आ गया है।

रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी पर जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब रोहित शर्मा से उनके रिटायरमेंट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ कर दिया था कि वह फ़िलहाल रिटायर नहीं हो रहे हैं। ना सिर्फ़ रोहित बल्कि विराट और रविंद्र जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हुई थी। लेकिन रोहित ने इन सब अफ़वाहों को ख़ारिज कर दिया था। हालाँकि अब साफ़ हो गया है कि रोहित अपना रिटायरमेंट कब अनाउंस करने वाले हैं।

कब अनाउंस करेंगे रोहित अपना रिटायरमेंट?

रोहित शर्मा का मानना है कि अभी उनमें और भी क्रिकेट बचा हुआ है। और वह अभी भी देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रोहित आगामी वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना चाहते हैं। इसके लिए वह अपनी फ़िटनेस में सुधार करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

पिछले साल वर्ल्ड टी-20 का ख़िताब टीम इंडिया ने जीता था। रोहित के नेतृत्व में मिली इस जीत का जश्न भी देशभर में धूम धाम से मनाया गया था। ख़िताब जीतने के साथ ही रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 फ़ॉर्मेंट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। रोहित के साथ साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी इस फ़ॉर्मेट को गुडबाय बोल्ड दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी कुछ ऐसे ही क़यास लगाए जा रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *