BCCI टेस्ट क्रिकेट में बड़ा फैसला लेने के मूड, IPL के ही बीच में हो जाएगा रोहित शर्मा की किस्मत का फैसला

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चमक बढ़ा दी है ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर अगर टेस्ट टीम की बागडोर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहे तो किसी को हैरानी नहीं होगी. हालांकि चयनकर्ताओं की ओर से 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए चयनकर्ताओं की ओर से कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि चैंपियंस ट्राफी के दौरान दुबई में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की अग्निपरीक्षा थी, वे इस परीक्षा में पास हो गए हैं.

चैंपियंस ट्राफी में टीम इंडिया को उन्होंने विनर बना दिया. बता दें कि टीम को पिछले WTC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में छह बार हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद अहम होगा. इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा. हालांकि अभी चयनकर्ताओं की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

IPL के ही बीच में हो जाएगा फैसलाः 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, तकनीकी रूप से रोहित (Rohit Sharma) टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट में खुद की इच्छा से अपने आपको बाहर रखने का फैसला किया, इस दौरान उन्होंने ये समझाने की कोशिश की कि एक टीम खराब फॉर्म में चल रहे कई बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी नहीं रख सकती.

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके साथ ही रोहित (Rohit Sharma) ने भी नहीं कहा कि वो टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं. हालांकि सूत्र ने ये भी स्पष्ट किया कि अभी तक इंग्लैंड श्रंखला पर कोई भी फैसला नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा, चयन समिति को आईपीएल के दौरान छुट्टी मिलती है. एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड श्रंखला के लिए किसी भी खाके को अंतिम स्वरूप प्रदान कर दिया जाएगा. लेकिन इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर का द्रष्टिकोण देखने वाला होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *