आईपीएल के मेगाऑक्शन में अनसोल्ड रहे मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुडेंगे. वो चोटिल मोहसिन खान की जगह लेंगे. हालांकि, LSG की ओर से आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शार्दूल को इस फैसले के बारे में बता दिया गया है. वे 24 मार्च कोो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच के लिए टीम के साथ विशाखापट्टनम जाएंगे. शार्दुल टीम के साथ पिछले 10 दिनों से कैंप में हिस्सा ले रहे हैं.
मोहसिन खान को लगी चोटः
मोहसिन खान घुटने के लिगामेंट में चोट की वजह से पिछले तीन महीनों से किसी भी क्रिकेट के मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएं हैं. उन्होंने हाल ही में लखनऊ सुपरजायंट्स के नेट्स पर गेंदबाजी शुरू की तो उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया, जिससे उनकी वापसी पर ग्रहण लग गया है. उनके स्थान पर टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.
आकाशदीप, मयंक यादव और आवेश खान भी टीम से नहीं जुड़ेः
लखवऊ के अन्य गेंदबाज आकाशदीप, मयंक और आवेश खान भी टीम से नहीं जुड़े हैं. आकाशदीप और मयंक इस समय सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में हैं. वो लगातार चोट से उभर रहे हैं. हालांकि मयंक यादव ने बेंगलूरु में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अभी उनको मैच फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा. आवेश खान घुटने की चोट से उभर रहे हैं. अगर ये खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से पहले फिट नहीं होते हैं तो टीम किन गेंदबाजों के साथ मैदान में जाएगी. टीम के प्रमुख गेंदबाज तो चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.
आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच कोलकाता में ओपनिंग मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें 2008 में खेले गए IPL के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा है.