ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम को एक अच्छा बैलेंस प्रदान करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली भारत की जीत में उनका अहम योगदान रहा है। ख़ुद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का मानना है कि हार्दिक जैसे खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में हमें कम ही देखने को मिलते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर का मानना है कि हार्दिक जैसे प्लेयर पाकिस्तान की टीम में बने रहे हैं।
पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने हार्दिक पांड्या की हिटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि साल 2000 के आसपास में पाकिस्तान टीम में आम बात हुआ करती थी। इसके साथ ही शोएब ने अब्दुल रज्ज़ाक को हीटिंग के मामले में पांड्या से बेहतर बताया है।
शोएब अख़्तर ने कहा कि तेज गेंदबाज़ के तौर पर पांड्या ब्रेट ली, मैकलम मार्शल, जगावल श्रीनाथ या वकार यूनिस की तरह नहीं हैं। लेकिन वह अच्छा करते हैं क्योंकि उन्हें वो कॉन्फिडेंस दिया जाता है। अख़्तर आगे पांड्या की पॉवर हीटिंग के बारे में कहते हैं कि पांड्या इतने बड़े पॉवरफ़ुल हिटर भी नहीं हैं। बस उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि यह दुनिया आपका मंच है और वो बेहतर कर जाते हैं। शोएब ने कहा कि पांड्या अच्छे हिटर हैं, लेकिन पाकिस्तान टीम में यह आम बात हुआ करती थी।
हार्दिक पांड्या से रज्जाक को बेहतर बताने वाली इस बात से पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हाफिज ने भी शोएब अख़्तर से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि जितना भी मैंने रज्जाक को खेलते हुए देखा है वह पांड्या से बहुत अच्छे थे।
अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले। टेस्ट में 1946 रन बनाए। 7 अर्द्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। गेंदबाज़ी में 100 विकेट लिए। 265 वनडे में 6252 रन बनाए। जिसमें 23 अर्द्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। गेंदबाज़ी में 269 विकेट अपने नाम किए। टी-20 में 393 और 20 विकेट दर्ज हैं।