फाइनल से पहले शोएब अख्तर की चेतावनी, कहा भारत के इस खिलाड़ी से बच के रहे न्यूजीलैंड

पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच रविवार 9 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2ः30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका जिसे भारत ने जीत लिया था.

भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है जबकि न्यूजीलैंड एक मुकाबला हार चुका है. अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले के बाद ये तय हो जाएगा कि चैपियंस ट्रॉफी किसके पास रहेगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में दोनों देशों सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं. वहीं भारत के धुर विरोधी देश पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी खुलकर न्यूजीलैंड के समर्थन में उतर आए हैं.

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को चेतावनी देते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बच के रहने की सलाह दी है. पाकिस्तानी टीवी शो गेम ऑन में बात करते हुए अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड को ये भूल जाना चाहिए कि उनका मुकाबला भारत जैसी बेहद मजबूत टीम से है.

IND vs NZ

उन्होंने कहा कि कीवी कप्तान मिचेन सेंटनर को अपनी टीम पर भरोसा है और वो ये खिताब जीतना चाहते हैं. अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय कप्तान रोहित शर्मा होंगे.

उन्होंने कहा कि रोहित को पावरप्ले में खुलकर नहीं खेलना देना होगा. अगर वो पहले 10 ओवर में खुलकर खेला तो फिर भारतीय टीम बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो जाएगी.

हालांकि उन्होंने माना कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के चांस 70 प्रतिशत हैं लेकिन अगर न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया तो वो उलटफेर भी कर सकता है. अख्तर ने कहा कि कीवी टीम को रोहित शर्मा पर अटैक करना होगा.

शोएब अख्तर के अलावा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी न्यूजीलैंड टीम को कमतर नहीं आंकने की बात कह चुके हैं. शास्त्री ने कहा कि अगर कोई टीम भारत को हरा सकती है तो वो न्यूजीलैंड है. उन्होंने कहा कि भारत फेवरेट जरूर है लेकिन दोनों में अंतर बहुत ज्यादा नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *