मोबाइल फोन की दुनिया बहुत बड़ी है. दुनिया में इतने तरह के फोन मार्केट में है जिन्हें शुमार करना बेहद ही मुश्किल है. हर कंपनी अपने हिसाब से बेहतरीन से बेहतरीन फोन मार्केट में उतारने का दावा करती है. हर फोन किसी ना किसी खास फीचर के लिए जाना जाता है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही फोन के बारे में जो दुनिया का सबसे छोटा फ्लिप फोन कहलाता है. इसकी लंबाई महज 4 इंच है. इस फोन में सभी बेसिक फीचर्स दिए हुए हैं. इसकी कीमत इतनी कम है कि इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है.
ये बेहद छोटा फोन एंड्रॉइड ओएस पर आधारित है. इसमें आपको 10-10 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. हालांकि इसमें सेलफी लेने के लिए फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है. ये फज्ञेन दो सिम को सपोर्ट करता है इसका मतलब आप इसमें एकसाथ दो नंबर चला सकते हैं.
बैटरी की बात की जाए तो इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक आराम से चल जाती है. इसमें 32 जीबी तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 4 जी कनेक्टिविटी दी गई है.
इस बेहद छोटे से फोन को आप ऑनलाइन शापिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट या मीशो से आसानी से घर बैठे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1269 रूपये से लेकर 2000 रूपये के बीच है.