IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष है, ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन के लिए बड़ी खुशखबरी है. 18 वें सीजन से पहले टीम का धाकड़ आलराउंडर फिट होकर मैदान में वापसी के लिए बेताब है.. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी हैं. नीतीश कुमार रेड्डी इस समय साइड स्ट्रेन से परेशान थे. वे जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए थे.
शानदार रहा यो-यो स्कोरः
PTI के मुताबिक नीतीश ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर लिया है. इसके साथ ही फिजिय़ो ने उन्हें खेलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. 21 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच भारत की तरफ से 22 जनवरी को ईडेन गार्डेंस में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी.
SRH ने 6 करोड़ में किया था रिटेनः
नीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वो उस मैच और पांच मैचों की टी-20 सीरीज से ही बाहर हो गए थे. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले ही टीम फ्रेंचाइजी की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया था. उन्होंने पिछले साल के सीजन में 13 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे.
बार्डर-गावस्कर ट्राफी में बने थे शतकवीरः
नीतीश रेड्डी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बेहद प्रभावित किया था. मेलबर्न के चौथे टेस्ट में 114 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. कहा जा रहा है कि नीतीश जल्द ही सनराइजर्स के स्कवाड से जुड़ जाएंगे. इस आईपीएल में भी नीतीश कुमार रेड्डी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.