SRH vs DC: आईपीएल का 10 वां मैच आज यानी रविवार को विशाखापट्टनम के स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांक पैट कमिंस का पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ. महज 11 रनों के टीम के स्कोर पर अभिषेक शर्मा रनआउट हो गए.
पावरप्ले के दौरान ही टीम के 4 अहम बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस चले गए थे. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) जिस चीज के लिए जानी जाती है वो एक बार फिर से सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने करके दिखाया है. एक तरफ विकेट गिरते रहें लेकिन बल्लेबाजों ने अपनी रफ्तार नहीं रोकी.
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुईः
अगर हेनरिक क्लासेन के 32 रनों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका. लेकिन अनिकेत वर्मा ने जो तूफानी बल्लेबाजी की उसको देखकर हरकोई हतप्रभ था. एक तरफ विकेट गिर रहे थे लेकिन अनिकेत का तूफान रूकने का नाम नहीं ले रहा था. अनिकेत वर्मा ने महज 41 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के कप्तान अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी अनिकेत ने नहीं बख्सा और दनदनाते छक्के लगाए. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप आज बेहद कमजोर दिखी. अभिषेक शर्मा महज 1 ही रन पर रनआउट हो गए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन आज भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 2 रन पर ही मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी भी मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए. ट्रेविस हेड भी मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए. पावरप्ले के दौरान महज 4.1 ओवर में 37 रनों के अंदर 4 विकेट गंवा दिए. अनिकेत वर्मा सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहें उन्होंने 74 रनों की पारी खेली जिसके ही बदौलत टीम 163 रनों के स्कोर पर पहुंच पाई. सनराइजर्स हैदराबाद की हालत ये रही कि पूरे 20 ओवर भी टीम नहीं खेल सकी और 163 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई.