SRH VS DC: लगातार दो बार से काव्या मारन का दिल दुःखी कर रही हैदराबाद, अब क्लास लगने वाली है

SRH VS DC: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS DC) के बीच विशाखापट्टनम में हो रहे मुकाबले में दिल्ली (SRH VS DC) ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है. वहीं पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम लगातार दो मुकाबले में हार का स्वाद चख चुकी है. लगातार दो हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन काफी दुःखी हैं.

आज के मैच में टीम के हार के तीन प्रमुख कारण ये थे, जिन्हें टीम के रूप में दोबारा करने की कोशिश नहीं करेंगे. हाल ही में 27 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज के मैच में बुरी हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद (SRH VS DC) ने पहली पारी में महज 163 रन ही बनाए थे, इसके जवाब में दिल्ली ने तीन विकेट के नुकसान पर ही 166 रन बनाकर जीत अर्जित कर ली.

ये हैं हैदराबाद की हार के कारणः

हैदराबाद (SRH VS DC) की टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उसके बल्लेबाजों का जल्दी से रन बनाना था. हैदराबाद (SRH VS DC) के खिलाड़ी इस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं जैसे हर गेंद में चौके और छक्के लगाने की कोशिश में रहते हैं जिससे अपनी ही टीम का बेडा गर्क करते हैं. ऐसे में टीम को इस क्षेत्र में सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए.

खराब फील्डिंगः

हैदराबाद (SRH VS DC) की टीम की हार का कारण उसकी खराब फील्डिंग भी रही. दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज फ्रेज मैक्गर्क का शुरूआत में ही दो बार कैच छोड़ा जिसका खामियाजा पूरी टीम को हारकर भुगतान पड़ा. वहीं दिल्ली की टीम फील्डिंग के दौरान एकदम चुस्त दिखाई दी. फिर चाहे अक्षर पटेल द्वारा ली गई कैच हो या फॉफ डु प्लेसिस द्वारा ली गई कैच हो.

प्लेइंग 11 में लगातार बदलावः

हर मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी टीम की हार का प्रमुख कारण रहा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *