महिलाओं के लिए आई ‘सुभद्रा योजना’ मिलेंगे हर साल 10, 000

सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरु की है. ओडिशा में बीजेपी सरकार की ओर से महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरु की गई है. इस योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को अगले पांच साल तक हर साल 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने विधानसभा में इस योजना की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये योजना 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन शुरु की जाएगी. इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को कुल 50 हजार रुपये मिलेंगे जो साल 2024 से लेकर 2029 तक पांच साल की अवधि में दिए जाएंगे.

हर साल 10 हजार रुपये की राशि दो किस्तों में रक्षाबंधन और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी. इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

मिलेगा सुभद्रा क्रेडिट कार्डः

इस योजना के तहत महिलाओं को सुभद्रा क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा. जिससे वो डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगी. इसके अलावा सबसे अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शमन करने वाली 100 महिलाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में 500 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा.

अप्लाई करने की तरीकाः

महिलाएं इस योजना के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक ऑफिस, मो-सेवा केंद्रों और जनसेवा केंद्रों से मुफ्त में फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना की निगरानी के लिए सुभद्रा सोसायटी का गठन किया जाएगा. जो महिला एवं बाल विकास विभाग ते तहत काम करेंगी.
हालांकि आर्थिक रुप से संपन्न परिवारों की महिलाओं, सरकारी कर्मचारी, टैक्सपेयर्स या वो महिलाएं जो किसी सरकारी योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये या उससे अधिक सहायता प्राप्त कर रही हैं. वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *