Super Over : भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले Super Over पर मानिए ब्रेक लगा दिया हैं. ऐसा नहीं है कि सुपर ओवर Super Over को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया हैं. जबकि हुआ ऐसा कि BCCI ने अनलिमिटेड सुपर ओवर का रोमांच खत्म कर दिया है. तो आइए समझते हैं कि पूरा नियम क्या हैं.
‘Super Over’ के लिए बीसीसीआई का नया नियम :
क्रिकबज के अनुसार BCCI ने IPL के 18वें संस्करण की शुरुआत से पहले हुई सभी 10 कप्तानों की बैठक में बताया कि सुपर ओवर के लिए मैच के बाद एक घंटे की समयसीमा तय की गई है. इससे पहले जो नियम था उसमें मैच का नतीजा निकालने के लिए अनलिमिटेड सुपर ओवर होते थे.
लेकिन अब, सुपर ओवर के लिए मुख्य मैच खत्म होने के बाद 1 घंटे का वक्त दिया जाएगा. 1 घंटे के अंदर अनलिमिटेड सुपर ओवर हो सकते हैं. अगर 1 घंटे में हुए तमाम सुपर ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है, तो फिर मुकाबले का नतीजा टाई माना जाएगा.
वहीं मैच के बाद पहले सुपर ओवर की शुरुआत 10 मिनट के अंदर होनी चाहिए. अगर पहला सुपर टाई हो जाता है, तो दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू होना चाहिए. वहीं इस बात को मैच रेफरी तय करेगा कि 1 घंटे में होने वाला आखिरी सुपर ओवर कौन सा होगा.
IPL 2025 का पहला मैच (Super Over) :
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी. मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी, जबकि सात बजे से होगी.
सिर्फ लीग मैचों में ही लागू होगा नियम (Super Over) :
बता दें कि 1 घंटे के अंदर होने वाले सुपर ओवर का नियम सिर्फ लीग मैचों में ही लागू होगा. नॉकआउट मैचों में सुपर ओवर के लिए 1 घंटे की बाध्यता नहीं होगी.