IPL की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी को लेकर चला आ रहा संशय अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने IPL के पहले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया है.
23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सूर्या मुंबई की टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी एक प्रेस वार्ता के जरिए हार्दिक पांड्या और कोच महेला जयवर्धने ने दी.
पहले ऐसी उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है लेकिन मुंबई इंडियंस ने भविष्य को देखते हुए सूर्या को कप्तान बनाने का फैसला लिया है. रोहित शर्मा एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और टीम में उनका रोल अब मेंटोर का हो चुका है. ऐसे में उन्हें दोबारा कप्तान ना बनाने का फैसला लिया गया.
रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह भी विकल्प हो सकते थे लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव से बढ़िया विकल्प कोई नहीं मिला. दरअस्ल हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट की वजह से पिछले सीजन में एक मैच का बैन लग गया था जिसकी वजह से वो इस सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे.
ऐसे में मुंबई टीम को पहले मैच में पांड्या की जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाना था. आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई की टीम पर तीन बार स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा.
लखनऊ सुपर जायंट्य के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया था. पिछले मैच में मुंबई प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी इसलिए इस सीजन के पहले मुकाबले में ये बैन लागू होगा.