Taj Mahal की दीवार में उग आया पौधा, पर्यटकों ने बनाया वीडियो,संरक्षण पर उठे सवाल

 

 

Taj Mahal: ताजमहल की देखरेख और संरक्षण में बड़ी लापरवाही का माला सामने आया है.पिछले दिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर ताजमहल को लेकर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें ताजमहल के संगमरवरी मुख्य गुम्बद की दीवार पर एक पौधा उग गया हैं.

जिसका एक पर्यटक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.वीडियो वायरल होने के बाद से ही ताज के रखरखाव पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ताजमहल में बारिश के बाद गुंबद में पानी का रिसाव होने लगा था.

जिससे पानी की बूंदे नीचे कब्र तक पहुंच गई थी. उसके बाद अब इस नए वीडियो के सामने आने के बाद ताजमहल के रखरखाव पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

बारिश के बाद गुंबद में पानी का रिसाव

ताजमहल में हाल ही में बारिश के बाद मुख्य गुंबद में रिसाव होने और इससे पानी की बूंदें नीचे कब्र तक पहुंचने की चर्चा थमी भी नहीं थी कि अब ताज के मुख्य गुंबद पर यमुना किनारे की उत्तरी संगमरमरी दीवार पर आर्च के ठीक ऊपर पौधा निकलने का वीडियों मंगलवार की शाम से वायरल हो रहा हैं.

संगमरमर के दो पत्थरों और मोल्डिंग हिस्से के बीच में यह पौधा उगा हुआ है। इसकी पत्तियां हवा के कारण तेजी से हिलती नजर आईं। वायरल वीडियो के बाद ताजमहल के संरक्षण पर सवाल उठने लगे हैं।

हर साल चार करोड़ रुपये होते हैं खर्च

बुधवार को अधीक्षण पुरातत्वविद डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि अगस्त में मुख्य मकबरे के निरीक्षण में दीवारों पर उगे सभी पौधे उनके निर्देशों पर हटवा दिए गए थे। यह पौधा 15 दिन के अंदर उगा है, इसे हटवा दिया जाएगा.

गौरतलब हैकि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण हर साल तीन से चार करोड़ रुपये ताजमहल के संरक्षण पर खर्च करने का दावा करता है। पटेल का कहना है कि गुंबद की जिस दीवार पर पौधे हैं, वह ऊंचाई पर है, इसलिए सफाई में रह गया होगा। आगे से इस चीज का विशेष ध्‍यान रखा जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *