टाटा ने TATA PUNCH पर दिया जबर्दस्त डिस्काउंट ऑफर, ग्राहकों की उमड़ी भीड़!

टाटा मोटर्स भी इस महीने अपनी और देश की नंबर 1 कार TATA PUNCH पर डिस्काउंट दे रही है. भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा पंच पर टाटा मोटर्स की ओर से जबर्दस्त डिस्काउंट की घोषणा की है.

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक की छूट दी है. कंपनी ने पंच की बाजार में पकड़ और मजबूत करने और इस साल पंच की जबर्दस्त बिक्री को देखते हुए ये कदम उठाए हैं.

डिस्काउंट ऑफरः

टाटा मोटर्स ने पंच को और भी आकर्षक बनाने के लिए पेट्रोल पर 7,000 रुपये और सीएनजी मॉडल पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी है. ये ऑफर केवल 2024 मॉडल पर ही लागू होते हैं. इसमें भी बेस वेरिएंट पर किसी प्रकार की छूट नहीं है.

लेकिन टॉप वेरिएंट वाले खरीददार को पेट्रोल मॉडल पर 20 हजार रुपये की नकद छूट और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट पा सकते हैं. वहीं सीएनजी वेरिएंट पर 15 हजार रुपये तक की छूट और 5 हजार रुपये का कार्पोरेट रिबेट मिल रहा है.

जानदार इंजनः

पंच में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86.5 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन है लेकिन इसमें 72.4 बीएचपी की पावर और 103 एनएम का टॉर्क मिलता है. फिलहाल सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प है, लेकिन भविष्य में ऑटोमैटिक का विकल्प आ सकता है.

कीमतः

टाटा पंच पेट्रोल वेरिएंट की कीमत फिलहाल 67 लाख 13 हजार रुपये से लेकर 10 लाख 20 हजार रुपये तक है. पंच सीएनजी की कीमत 7 लाख 23 हजार से लेकर 9 लाख 85 हजार रुपये तक है. वहीं पंच ईवी की कीमत फिलहाल 10 लाख 99 हजार से लेकर 15 लाख 49 हजार रुपये तक है.ू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *