Team India: फाइनल मुक़ाबले से यह दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर, इस ऑलराउंडर को मिलेगी टीम में जगह!

team india

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीत से बस एक कदम दूर है। सेमीफ़ाइनल समेत अब तक भारत ने सभी मुक़ाबले जीते हैं। अब बस एक और जीत और रोहित शर्मा के नाम चैंपियंस ट्रॉफी का तमग़ा शामिल हो जाएगा। पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता था। अब अगर आईसीसी के इस इवेंट में भी भारतीय टीम चैंपियन बनती है तो यह रोहित शर्मा की लगातार दूसरी जीत होगी आईसीसी टूर्नामेंट में।

टीम इंडिया में हो सकता है एक बदलाव

भारतीय टीम अब तक बेहद संतुलित नज़र आई है। बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। यही वजह है कि अब तक टीम में कोई सिर्फ़ एक बदलाव ही देखने को मिला है। पिछले दो मैचों में तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा की जगह मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया। वरुण ने निराश नहीं किया और इस निर्णय को पहले ही मैच में सही साबित कर दिखाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत के नज़रिए से सबसे अहम विकेट ट्रेविस हेड को आउट किया।

कुलदीप हो सकते हैं बाहर

लेग स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव अब तक सभी मैचों में प्रभावी नहीं रहे हैं। थ्रो पकड़ने में गलती के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के ग़ुस्से का भी सामना करना पड़ा था। फाइनल मुक़ाबले में उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। स्पिन गेंदबाज़ ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर अगर फाइनल मुक़ाबले में खेलते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला मैच होगा। गेंद के साथ-साथ वह बल्लेबाज़ी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

सुंदर भारत के लिए अब तक 23 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें 15 पारियों में उन्होंने 329 रैन बनाए हैं। इसमें एक अर्द्धशतकीय पारी भी शामिल है। गेंदबाज़ी में विकेट की बात करें 20 पारियों में 24 विकेट लिए हैं।

Team India संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *