IPL इतिहास की सबसे बड़ी खबर, महज 5 दिन पहले बिक गई पूरी टीम, ये कंपनी बनी मालिक

IPL 2025: IPL 2025 सीजन में कुछ ही दिनों का समय शेष है. टूर्नामेंट का 18 वां सीजन शुरू होने से ठीक 5 दिन पहले ही लीग की एक बड़ी टीम बिक गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व चैंपियन गुजरात टाइंट्स को नई कंपनी ने खरीद लिया है. गुजरात के मशहूर टॉरेन्ट ग्रुप ने सोमवार को गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया, बता दें कि गुजरात टाइटंस साल 2021 में IPL में शामिल हुई थी. उक्त समय सीवीस कैपिटल्स ने इसे 5600 करोड़ रूपये में खरीदा था. पहले ही सीजन में गुजरात की टीम ने खिताब को अपने नाम किया था.

टॉरेन्ट ने खरीदी इतनी हिस्सेदारीः

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया है कि टॉरेन्ट ग्रुप ने सोमवार को फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया. अहमदाबाद स्थिति टॉरेन्ट ग्रुप पावर और फार्मा क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. हालांकि, इस कंपनी ने फ्रेंचाइजी में पूरी हिस्सेदारी नहीं खरीदी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीवीसी कैपिटल्स की सब्सिडी आइरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस फ्रेंचाइजी को चला रही थी. अब टॉरेन्ट ग्रुप ने 67 फीसदी हिस्सा खरीदकर फ्रेंचाइजी पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.

हालांकि ये डील कितने में हुई इसका किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा कीमत करीब 7500 करोड़ रूपये आंकी गई है. ऐसे में टॉरेन्ट ने करीब 5025 करोड़ रूपये देकर ये हिस्सेदारी खरीदी है. जहां तक सीवीसी की बात है तो फर्म के पास अभी भी 33 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

IPL की दूसरी सबसे महंगी टीमः

सीवीसी कैपिटल्स ने साल 2021 में बीसीसीआई की ओर से आयोजित ई-ऑक्शन में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी. इस समय कंपनी ने 5625 करोड़ रूपये की बोली के साथ इसे हासिल किया था. इस तरह ये IPL के इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन गई थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *