नए नियम :देश में हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलते रहते है सितंबर महीने में भी कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे जिससे फर्जी कॉल और स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की तैयारी है इसके साथ ही गूगल, आधार कार्ड और ट्राई के नियम शामिल है जिसका असर सीधे तौर पर आपके फोन और ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और वीएसएनएल यूजर्स पर पड़ने वाला है. जिन नियम में आज से बदलाव हो रहा हैं, उसमें Google, TRAI के नियम शामिल हैं। साथ ही UIDAI के फ्री सर्विस को 14 सितंबर से बंद किया जा रहा है।
फर्जी कॉलों पर लगाम
नए बदलाव में फर्जी कॉल और स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण नए नियम पेश कर रहा है TRAI ने टेलिकॉम कंपनीयों के लिए सख्त गाइडलाइल जारी की है TRAI ने कंपनियों को निर्देश दिये है कि 30 सितंबर तक वो 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस DLT यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें.
1 सितंबर से हटेंगे ये फर्जी ऐप्स
गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को आय जानी 1 सितंबर 2024 से लागू हो रही है। गूगल के मुताबिक आज से हजारों की संख्या में ऐसे फर्जी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है। जिन ऐप्स को हटाया जाएगा, उसमें लो क्वॉलिटी ऐप्स मौजूद हैं। यह ऐप्स मैलवेयर का सोर्स हो सकते हैं। गूगल क्वॉलिटी कंट्रोल की ओर से नया नियम लागू किया गया है। ऐसे में दुनियाभर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को काफी राहत मिलने वाली है। यह गूगल की प्राइवेसी और प्राइवेसी के के लिए शानदार साबित हो सकता है।
1 सितंबर से OTP और मैसेज मिलने में हो सकती है देरी
ट्राई के नए नियम के मुताबिक 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल सकता है। हालांकि इससे आपके बैंकिंग मैसेज और ओटीटी पर असर पड़ सकता है। मतलब यह मैसेज मिलने में देरी हो सकती है, जिससे ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग लेनदेन पर असर पड़ सकता है। ट्राई ने एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को 1 सितंबर से अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इससे ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी में दिक्कत हो सकती है।