Suzuki: माईलेज इतना कि alto भी नहीं टिकती इसके सामने, 52 हजार का मिल रहा डिस्काउंट

Maruti suzuki इंडिया अच्छा माईलेज के साथ ज़बरदस्त फ़ीचर्स देने के लिए जानी जाती है। भारतीय परिवारों के बीच में लोकप्रिय कार बिक्रेता कंपनी सुज़ुकी अपने कस्टमर के लिए समय समय पर कारों पर अच्छे ऑफर्स भी लेकर आती रहती है। ऐसा ही बंपर डिस्काउंट कंपनी सेलीरियो के मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल पर दे रही है। सेलीरियो माईलेज के मामले में आल्टो से भी आगे रहती है। साथ ही गाड़ी में शानदार फ़ीचर्स भी दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं कंपनी इस माईलेज वाली कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है और साथ ही इसमें क्या फ़ीचर्स मौजूद हैं।

ज़बरदस्त माईलेज

Maruti suzuki सेलीरियो CNG में माईलेज 35.60 किलोमीटर प्रति लीटर का है. जबकि स्विफ्ट, वैगनआर और आल्टो का माईलेज इससे कम रहता है. वैगनआर CNG का माईलेज 34.05KM का है. आल्टो K10 CNG में 33.85 किमी का माईलेज है. जबकि स्विफ्ट में 30.9किमी का माईलेज मिलता है. यानी सेलीरियो माईलेज के मामले में सबसे आगे है.

सेलेरियो के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सेलेरियो में नया रेडियंट फ़्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फ़ॉग लाइट केसिंग दी गई है. 15 इंच के एलॉय व्हील नए डिज़ाइन के साथ दिए गए हैं. सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है. कार के अंदर फर्स्ट इन सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट स्टॉप, बड़ी इंफ़ोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फ़ीचर्स मिलेंगे. नया गियर शिफ्ट डिज़ाइन दिया गया है.

प्राइस और डिस्काउंट

Maruti suzuki सेलीरियो की एक्स शोरूम क़ीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसपर 30 हजार का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा. जबकि किसी भी वैरिएंट पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को 2000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा. इस तरह ग्राहकों को इस कार पर मैक्सिमम 52 हजार रुपये तक फ़ायदा मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *