TVS जुपिटर और होंडा एक्टिवा को टक्कर देने आ रहा है ये नया स्कूटर जल्द होगा लॉन्च. देखे डिटेल

भारतीय बाजार में अभी ICE स्कूटर सेगमेंट में होंड़ा एक्टिवा का दबदबा है. वही दूसरी कंपनीयों के स्कूटर इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं इसी बीच हीरो ने अपना नया स्कूटर डेस्टिनी 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे माना जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को अगने महीने लॉन्च कर सकती है हीरो कंपनी के स्कूटर के फोटो वायरल हो चुके है इसके पेटेंट डॉक्युमेंट के देखकर ऐसा लगता है कि यह स्कूटर हीरो के पिछले स्कीटरो से अलग है

न्यू हीरो डेस्टनी 125 का डीजाइन

वही न्यू हीरो डेस्टनी 125 के डिजाइन की बात करे तो इसमे मॉडर्न और रेट्रो दोनो तरह के एलिमेंट देखने को मिलते हैं. हीरो डेस्टिनी में एक सुंदर गोल डिजाइन है जिसमें बॉडीवर्क पर कुछ क्रीज लाइन देखने को मिलती है फ्रंट एप्रन में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और बीच में एक प्यारा सा नॉस्ट्रिल है स्कूटर में एक नई LED हेडलाइट भी दी गई है.

साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसमें आपको पीछे के हिस्से में बैजिंग के साथ एक बड़ा सा फ्लैट साइड पैनल देखने को मिलेगा. टेल सेक्शन भी काफी नए तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें स्टेप्ड डिजाइन है और बाहरी फ्यूल फिलर कैप भी देखा जा सकता है

न्यू हीरो डेस्टनी 125 का इंजन

न्यू हीरो डेस्टिनी के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन देकने को मिलेगा जो कि 9bhp का पॉवर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं.

इसके हार्डवेयर की बात करें तो फ्रेम को टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है नई डेस्टिनी 125 में वही एलॉय व्हील्स है जो आपको हीरो जूम में देकने को मिलते है, ब्रेक की बात करे तो बेस वैरिएंट में ऑल ड्रम सेटअप होगा जबकि टॉप वैरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी

न्यू हीरो डेस्टनी 125 की कीमत

न्यू हीरो डेस्टिनी के एक्श-शोरुम कीमत 80,000 से 85,000 रुपए के करीब होगी इसका मुकाबला TVS जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *