पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से लोग इस समय EV में शिफ्ट हो रहे हैं. लेकिन अगर आप बिजली से भी निजात पाना चाहते हैं तो पानी से चलने वाला स्कूटर आपके लिए कैसा रहेगा? हालांकि आपको ये खबर पढ़कर हैरानी होगी कि स्कूटर पानी से कैसे चल सकता है. मगर इस काम को मुमकिन बनाने का काम एक इंडियन कंपनी कर रही है.
इंडियन कंपनी JOY-E-BIKE ने पानी से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया है. जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.
इसी टेक्नोलॉजी के तहत ये स्कूटर पानी से चलता है. हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत में साफ-सुथरी मोबिलिटी में अहम रोल निभा सकती है. इससे भारत में प्रदूषण से बचने में मदद मिलेगी और पर्यावरण को बचाना आसान होगा.
पानी से चलेगा स्कूटरः
जॉय ई-बाइक ने इस साल भारत मोबिलिटी शो में भी पानी से चलने वाले स्कूटर को पेश किया था. ये स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर से चलता है. ये टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है. जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, तब जाकर स्कूटर चलता है.
पानी से चलने वाला स्कूटर टॉप स्पीड के लिहाज से उतना एडवांस नहीं हैं क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी स्पीड कम है, इसलिए इसको चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसे आप बिना लाइसेंस के चला सकते हैं.
1 लीटर में पहुंचेगी 150 लीटरः
मीडिय़ा रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर एक लीटर पानी से 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. हालांकि य़े एक प्रोटोटाइप है. ये स्कूटर अभी ब्रिकी के लिए मौजूद नहीं है. अभी इसकी टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है, जब कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को डेवलप करने में सफल होगी, तब इसे आम लोगों के लिए पेश किया जा सकेगा.