क्रिकेट के मैदान में ऐसी बेइज्जती किसी की नहीं हुई होगी जैसी तिलक वर्मा की हुई, बेहद खामोश दिखे तिलक

तिलक वर्मा: आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में सबसे बड़े हाईलाइट के रूप में तिलक वर्मा दिखे. इस मैच में तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया गया. इस फैसले के बाद सभी के मन में यही बात आ रही थी कि आखिर तिलक वर्मा को रिटायर आउट क्यों किया गया. तिलक वर्मा को जिस समय रिटायर आउट किया गया उस समय मुंबई को 7 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी.

तिलक के स्थान पर मिचेल सैंटनर को मैदान पर भेजा गया. हालांकि सैंटनर भी कुछ खास टीम के लिए नहीं कर पाए और मुंबई इस मैच को हार गई. अब तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने के फैसले की खूब आलोचना हो रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर सोशल मीडिया पर ये मुद्दा खूब तूल पकड़ रहा है. पहले तो ये ही माना जा रहा था कि तिलक वर्मा के रिटायर आउट के फैसले में हार्दिक पांड्या का ही हाथ है, लेकिन अब वो शख्स खुद सामने आया है जिसके द्वारा ये फैसला लिया गया था.

कोच ने लिया था ये फैसलाः

तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने का फैसला मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने लिया था, मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये बात खुद स्वीकारी है. इसके साथ ही जयवर्धने ने तिलक की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि तिलक ने बीच के ओवरों में बेहद सधी हुई बल्लेबाजी की जिससे सूर्यकुमार यादव को सेट होने का मौका मिला.

बकौल जयवर्धने तिलक ने शानदार बैटिंग की. सूर्या के साथ तिलक की भागेदारी के कारण ही हम मैच में अंत तक बने रहें. उन्होंने ये कहते हुए फैसले का बचाव कि वो मनमुताबिक फैसला पाने के लिए लिया गया एक टैक्टिकल निर्णय था, हालांकि सबकुछ हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था.

इस वजह से लिया गया फैसलाः

इसके साथ ही महेला ने ये वजह बताई जिसके चलते उनको रिटायर करने कै फैसला किया. महेला ने कहा कि मैंने करीब आखिरी के ओवर तक इंतजार किया. मुझे लग रहा था कि वो लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन तिलक इस दौरान बड़े शाट्स लगाने में संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में मुझे लगा कि कोई नया बल्लेबाज आएगा तो हो सकता है कि वो लंबे शॉट्स लगा सके.

मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी. आवेश खान की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जोरदार छक्का मारा तो लगा कि मुंबई इस मैच को अभी भी जीत सकती है लेकिन आवेश ने बेहद सधी हुई गेंदबाजी की और अगली पांच गेंदों में महज 3 रन ही बनाने दिए. जिसके परिणामस्वरूप मुंबई की टीम 12 रनों से इस मुकाबले को हार गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *