यूपी उपचुनावः कांग्रेस ने आलाकमान को सौंपी रिपोर्ट, अब सपा से सीट बंटवारे पर होगी बात

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस, सपा, बसपा और सत्ताधारी दल भाजपा सहित तमाम छोटी पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस चुनाव को यूपी की राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस 4 सीटों की मांग कर रही है जिसे अखिलेश मानने से मना कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारी भी घोषित कर दिए थे.

यूपी कांग्रेस ने सभी 10 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है. माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर सपा कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी अविनाश पांडे के साथ बैठक होगी.

इस बैठक में जो तय होगा उसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को प्रस्ताव भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक ये काम शुरू हो जाएगा. कांग्रेस की मंशा है कि उसे वो 5 सीटें दी जाएं जिस पर सपा नहीं जीती है.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि मीरपुर सीट के लिए सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस ने कुंदरकी सीट के लिए सीतापुर सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है.

साथ ही गाजियाबाद सीट पर बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसी तरह मझवां सीट के लिए कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. साथ ही फूलपुर सीट के लिए प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण सिंह को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कटेहरी सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *