योगी सरकार: उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर प्रदेश के लोगों के लिए बेहतरीन तरह की योजनाएं निकालती रहती है. एक बार फिर से सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सहायिकाओं के बच्चों के बेहतरीन शिक्षा देने के लिए कक्षा 9 से लेकर 12 अनुदान राशि प्रदान करने के आदेश दिए है. बता दें कि यह अनुदान राशि प्रति वर्ष 3 हजार रुपये शैक्षणिक प्रयोजन कार्यक्रम के तहत दिया जाएगा.
प्रदेश में अभी के समय में ब्लॉक में लगभग 175 कार्यकर्ता और सहायिका आंगनबाड़ी केंद्रों में तैनात है. इसी को देखते हुए सरकार इनके बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अनुदान राशि देकर मदद करने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि अनुदान की यह राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जाने वाली है.
इन्हें पहले दी जाएगी अनुदान राशि, योगी सरकार की घोषणाः
बता दें की सरकार विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के बच्चों को 50% और छात्राओं को 25% इसी के साथ ही आर्थिक कठिनाई का सामना करने वाले सभी छात्रों को 25% का आरक्षण देने के आदेश दिए है. इसी के साथ ही इन सभी के खाते में अनुदान धन राशि को पहले भेजने के आदेश दिए है. अनुदान राशि प्रदान करने के लिए के विभाग के कर्मचारी आंकड़ा लगाने में लगे हुए है.
ग्राम पंचायत स्तर पर दी जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा :
उत्तर प्रदेश सरकार अनुदान देने के साथ-साथ दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधा बच्चों को देने के लिए आदेश दिए है. बता दें के लिए इसके लिए सरकार ने स्तरीय बैठक में इस योजना के तहत 22 हजार 700 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश दे दिए है.
इसी के साथ दी CM योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान यह बात की बदलते समय के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव काफी जरुरी होता है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल जमाने में गांव के बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करना काफी ज्यादा जरुरी है. ग्रामीण इलाकों में यह डिजिटल लाइब्रेरी बच्चों की पढ़ाई में कमाल की भूमिका निभाएगी.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/rohit-sharma-home-shama-mohammad/