उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से विकास की गति को और अधिक बढ़ाने के लिए एक नए हावई के निर्माण कि ऐलान किया है. सरकार ने इस हाईवे को 6 लेन बनाने के लिए आदेश दिए है,यह हाईवे जिन राज्यों से होकर जाने वाला है वह पर यातायात कि सुविधा काफी ज्यादा बढ़ने वाली है. इसी के साथ उन राज्यों को आर्थिक स्थिति से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा.
क्या है नए ग्रीनफील्ड हाईवे की विशेषताएं ?
इस नए हाईवे की सबसे पहली विशेषता यह है कि यह हाईवे 6 लेन बनाया जा रहा है. जिससे यातायात को काफी ज्यादा सुविधा मिलने वाली है.
कई सारे जिलों को एक दूसरे से जोड़ने का करेगा कार्य जिससे एक जिले से जाना काफी आसान हो जाएगा और लोगों को समय भी काफी ज्यादा बचेगा.
इस हाईवे से बनने से लोगों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी, यानी की लोगों को ट्राफिक से छूटकारा मिल जाएगा. जिससे लोग कम समय में अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे.
किन-किन जिलों से होकर गुजरेगा :
सरकार का यह कहना है कि यह ग्रीनफील्ड हाईवे UP के मुख्य जिलों से होकर जाने वाला है. इसमें लखनऊ, आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी जैसे जिलों से होकर गुजरने वाला है. इस हाईवे के बनने बाद इन जिलों को यातायात में एक नई दिशा मिल जाएगी. इसी के साथ ही जिलों से हाईवे के गुजरने से कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी.
आर्थिक विकास के साथ ही भूमि की कीमतों में वृद्धि :
इस हाईवे के निर्माण कार्य के शुरु होने से इन जिलों कि अर्थव्यवस्था पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ने वाला है. क्योंकि जैसे ही इन जिलों के पास से हाईवे गुजरेगा तो इनके पास की जमीनों की कीमत काफी ज्यादा बढ़ने वाला है. इसी के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों को काफी बढ़ावा मिलेगा और आम आदमी को भी व्यवसाय करने के लिए कई सारे अवसर प्रदान होंगे.
हावेई के निमार्ण के बाद होंगे उत्तर प्रदेश में बदलाव :
इस ग्रीफील्ड हाईवे के बनने के बाद उत्तर प्रदेश के यातायात की स्थिति में काफी बदलाव आने वाला है. इसी के साथ जिन राज्यों से यह हाईवे गुजरेगा वह पर भी अर्थव्यवस्था को काफी ज्यादा विकास मिलने वाला है. जिसके के लिए अभी से ही कई सारे कार्यों को शुरु किया जा चुका है.
तय समय सीमा और निर्माण प्रक्रिया :
सरकार ने इस हाईवे के निर्माण और समय सीमा पर काफी ज्यादा ध्यान दिया है. सरकार का कहना है कि इस हाईवे को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस हाईवे को पूरा बनने में लगभग 4 से 5 साल का समय लगने वाला है.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/smartphone-price-only-monthly-emi-bring-home-redmi/