इस समय उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को नए विकास की ओर काफी तेजी से बड़ी रही है इसी के साथ ही प्रदेश में यातायात को सुरक्षित करने के साथ-साथ तेजी से सफर कपने के लिए प्रदेश में कई सारे एक्सप्रेस-वे के साथ ही बेहतरीन हाईवे का निर्माण किया जा रहे है जिससे लोगों को ट्राफिक से ज्यादा से ज्यादा छूट मिल सके. इसकी के देखते एक बार फिर से सरकार ने तीन नए नेशनल हाईवे को बनाने के आदेश दिए है यह हाईवे उत्तर प्रदेश के तीन जिलों से होकर कर जाने वाला है.
कौन-कौन से हाईवे का होगा निर्माण :
बता दें कि इस हाईवे के निर्माण के बाद उत्तर को एक नई स्पीड मिलने वाली है.वर्तमान समय में बिजनौर में नेशनल हाईवे-74 (हरिद्वार से काशीपुर) तक, नेशनल हाईवे-709 (पानीपत खटीमा मार्ग नगीना सेक्शन) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119 (मेरठ से नजीबाबाद) का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि इस हाईवे को जल्द से जल्द तैयार कर दिया जाएगा.
जमीन का हुआ अधिग्रहण :
बता दें कि इस तीनों नेशनल हाईवे के निर्माण के लिएओ जिले के लगभग 195 गांवों की जीमन का अधिग्रहण कर लिया गया है.जिसके लिए किसानों को जमीन के मुवाजे के तौर पर 1454 करोड़ रुपये दिए जाएंगों इसमें लगभग 1335 करोड़ का मुवाबजा किसानों को दे दिया गया है. जानकारी के लिएं बता दें कि यह मुवाबजा लगभग 129 करोड़ किसानों को दिया जाने वाला है जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है. हाईने के निर्माण के बाद इन 195 गांवों को भी विकास के साथ-साथ रोजगार का एक नया अवसर मिलने वाला है.
बता दें कि नेशनल हाईवे के लिए जिले में नेशनल हाईवे 74 के लिए करीब 355 हेक्टेयर, नेशनल हाईवे 709 के लिए 13.5 हेक्टेयर और नेशनल हाईवे 119 मेरठ से नजीबाबाद के निर्माण के लिए करीब 298 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है.इसी के सात ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के लिए बिजनौर जिले के लगभग 114 गांवों की जमीने का अधिग्रहण किया गया है. जिसके लिए किसानों को लगभग 676 करोड़ रुपये का मुवाबजा दिया जाने वाला है.
बता दें कि नेशनल हाईवे 709 के निर्माण के लिए बिजनौर जिले के लगभग 5 गांवों के जीमन का अधिग्रहण किया जा चुका है. जिसके लिए किसानों को 20 करोड़ रुपये का मुवाबजा दिया जाने वाला है जिससे किसानों को काफी ज्यादा लाभ होनेो वाला है इसी के साथ ही इन 5 गांवो को भी विकास और रोजगार के कई अधिक औसर मिलने वाले है. जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल है हाईवे 119 के लिए जिले के लगभग 76 गांवों कि जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है और इसके लिए किसानों को लगभग 724 करोड़ रुपये का मुवाबजा सरकार के द्वारा दिया जाने वाला है. लेकिन इसमें लगभग 629 करोड़ रुपये का मुवाबजा किसानों को दिया जा चुका है.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/big-news-farmers-interest-loan-economic-survey/