वरूण चक्रवर्ती ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, कहा भारत पहुंचने से पहले मिलने लगी थी धमकी, पीछा…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारत आने से पहले उन्हें धमकी भरे कॉल्स आने लगे थे, उनके घर तक का पता लगाया और एयरपोर्ट से घर तक उनका पीछा भी किया गया.

ये सारी बाते उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कही. उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 मेरी करियर का सबसे बुरा समय था. मैं टीम में बहुत उम्मीदों के साथ आया था लेकिन उस टूर्नामेंट में एक भी विकेट नहीं ले सका. इसके बाद 3 सालों तक मेरा चयन भी नहीं किया गया. उस समय मैं डिप्रेशन में चला गया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था. भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से हारकर पहले ही दौर में बाहर हो गई थी.

वरूण ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत आने से पहले ही मुझे धमकी भरे कॉल्स आने लगे, मुझसे कहा गया कि अगर मैं भारत आने की कोशिश करूंगा तो आ नहीं पाउंगा. उन्होंने बताया कि धमकी देने वालों ने मेरे घर का पता भी लगा लिया गया था.

वरूण ने बताया कि एयरपोर्ट से घर आते वक्त मैने देखा कि कुछ लोग बाइक से मेरा पीछा कर रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरूण चक्रवर्ती ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था.

इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में वरूण चक्रवर्ती का बेहद ही अहम योगदान था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *