Vayve Eva : देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा हैं. जहां एक तरफ EV कारों में इनोवेशन देखने को मिल रहा है. वही दूसरी तरफ अब भारतीय कार बाजार में सोलर कार की एंट्री हो चुकी है. दरअसल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो2025 इवेंट में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार ‘Vayve Eva’ को पेश किया हैं.
इस कार की लंबाई 3 मीटर से कम है इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत एक्स-शोरुम सिर्फ 3.25 लाख रुपए है. कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज देगी.
ये कीमतें पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए होगी, जिसकी डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया गया है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है.
वैरिएंट | बैटरी रेंटल प्लान के साथ कीमत (एक्स-शोरूम) | बैटरी रेंटल प्लान के बिना कीमत (एक्स-शोरूम) |
नोवा | ₹3.25 लाख | ₹3.99 लाख |
स्टेला | ₹3.99 लाख | ₹4.99 लाख |
वेगा | ₹4.49 लाख | ₹5.99 लाख |
1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 80 पैसे:
Vayve Eva कार में एक सोलर पैनल दिया गया है, जिसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार के 1 किलोमीटर चलने का खर्च सिर्फ और सिर्फ 80 पैसे है. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह देश की पहली सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार है.
Vayve Eva के फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में थोड़ी चौड़ी सीट दी गई है. यह सीट इतनी चौड़ी है कि किसी बड़े के साथ आसानी से एक बच्चा भी बैठ सकता है. साथ ही इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है. इस सोलर कार में पैनोरमिक सनरूफ और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.
Vayve Eva कार में मिलते हैं ये फीचर्स :
दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो इसमें AC के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है. कार की लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस सोलर कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है. कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो 70 Km/h है.