इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च 2025 से हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा. IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित किए जाएंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा दीवानगी महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ही रहती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वो 6 साल पहले सन्यास ले चुके हैं और अब वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं.
उनके फैंस इसी टूर्नामेंट में उन्हें खेलते हुए देख पाते हैं. आईपीएल 2025 की शुरूआत से पहले धोनी ने अपने बाजुओं का दम दिखाते हुए नेट प्रैक्टिस के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट लगा डाले. इससे पता चलता है कि वो शानदार फॉर्म में हैं. हेलीकॉप्टर शॉट लगाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
— Telugu Dhoni fans official 🤫 (@dhonsim140024) March 18, 2025
उन्होंने नेट प्रैक्टिस के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीथा पथिराना की गेंद पर छक्का लगाया. धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं. ये वीडियो लोगों को उन पुराने दिनों की याद दिला रहा है जब धोनी अंतरराष्ट्रीय मैचों में लंबे-लंबे छक्के लगाते थे.
हेलीकॉप्टर शॉट का ईजाद भी एमएस धोनी ने ही किया था. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.
धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. बतौर कप्तान उन्होंने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता है. धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 264 मैचों में 5243 रन बनाए हैं इसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं.