भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के घर में शादी की शहनाई गूंजी, पंत की बहन साक्षी का विवाह बिजनेसमैन अंकित संग मसूरी में 12 मार्च को संपन्न हुआ. पंत की बहन की शादी में महेंद्र सिंह धोनी और सुरैश रैना जमकर मस्ती करते नजर आए थे, उनका डांस करते वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.
इसके बाद ऋषभ पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पंत और ईशा एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाले डांस करते नजर आ रहे हैं. पंत और ईशा का वीडियो वायरल होने पर उनके फैंस पूछ रहे हैं कि अब उर्वशी रौतेला का क्या होगा.
Rishabh pant with his cute girlfriend isha negi. ♥️🫶 pic.twitter.com/5oTPZJ6uWk
— Star Boy ⭐ (@Star_boy_55) March 14, 2025
ये वीडियो पंत की बहन की शादी के दौरान का है. दरअस्ल पंत और उर्वशी रौतेला के बीच अफेयर की काफी चर्चा रही है. अब पंत और ईशा के बीच अफेयर की बात कही जा रही है. बता दें कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे.
दुबई से लौटने के फौरन बाद वो अपनी बहन की शादी अटेंड करने पहुंच गए. पंत की बहन की शादी में क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड की भी कई हस्तियां मौजूद थीं. बता दें कि ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी काफी फैशनेबल और स्टाइलिश हैं.
Ms Dhoni and Pant dancing at the wedding.
Hardy Sandhu was also present 🔥❤️ pic.twitter.com/zvGvGKbbg8
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 13, 2025
सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ईशा का जन्म मुंबई में 20 फरवरी 1997 को हुआ था. उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ईशा नेगी इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्योर हैं. पंत और ईशा की फोटो चेन्नई टेस्ट के दौरान वायरल हुई थी.
उसके बाद दोनों के बीच अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी. जब पंत का एक्सीडेंट हुआ था तो ईशा ने उनकी एक फोटो शेयर कर पंत को फाइटर बताया था. अब ईशा जब पंत की बहन की शादी में पहुंची तो दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आए.